is babydoll archie real or fake: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया वायरल होता है, और इन दिनों 'बेबी डॉल आर्ची' नाम की एक इंफ्लूएंसर खूब चर्चा में है। अर्चिता फुकन नाम की इस ग्लैमरस बाला की तस्वीरें और ट्रांसफॉर्मेशनल वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। लेकिन, हाल ही में 'बेबी डॉल आर्ची की एक चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई है: 'बेबी डॉल आर्ची' असली नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनी एक मॉडल है। यह मामला डीपफेक तकनीक के बढ़ते खतरों, अपराधों और डिजिटल पहचान के भविष्य पर गंभीर सवाल खड़े करता है। आइए, इस पूरे माजरे को समझते हैं और जानते हैं कि डीपफेक कैसे तैयार होता है।
IND vs ENG Abhimanyu Easwaran : इंडियन क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है और मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में तीन बदलाव देखने को मिले। चोटिल होने के चलते आकाश दीप और अर्शदीप की जगह अनशुल कांबोज और शार्दूल ठाकुर को मौका मिला। वहीं, करुण नायर जो अब तक सिर्फ 131 रन ही बना पाए थे, उनकी जगह पर साई सुदर्शन को मौका दिया गया। साई और कांबोज दोनों ने इस सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया।
muscle recovery food in hindi: आज के समय में फिटनेस और जिमिंग का क्रेज हर उम्र के लोगों में देखा जा रहा है। लोग मसल्स बनाने और शरीर को शेप में लाने के लिए घंटों वर्कआउट करते हैं, लेकिन कई बार मसल रिकवरी पर उतना ध्यान नहीं देते जितना वर्कआउट पर देते हैं।